नारनौलः परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर उपायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते उपायुक्त डॉ विवेक भारती।


नारनाैल, 24 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने गुरूवार को सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से जायजा लिया। उन्होंने सभी प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्रों और पार्किंग सुविधाओं का निरीक्षण किया। डॉ.भारती ने कहा कि इस परीक्षा के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। परीक्षार्थियों के आने-जाने व ठहरने की व्यवस्था पूरी तरह से मुफ्त रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि अन्य जिलों से आने वाले उम्मीदवारों के लिए परिवहन, स्वास्थ्य और सुरक्षा के व्यापक प्रावधान सावधानीपूर्वक किए गए हैं। इन पहलुओं के प्रबंधन के लिए विभिन्न अधिकारियों को स्पष्ट रूप से जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उन्होंने नारनौल की नई अनाज मंडी में स्थापित अस्थायी बस स्टैंड का भी दौरा किया तथा एचपीएस स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और बाबा खेतानाथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सभी स्थानों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरों के उचित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम रमित यादव और रोडवेज के जीएम मनोज शर्मा भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला