Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बनाई है। अली ने जहां कई हॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, वहीं दोनों ने 2024 के अंत तक एक नया सफर शुरू किया। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन्स स्टूडियोज के बैनर तले पहली फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ का निर्माण किया, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से खूब सराहना मिली। अब इस जोड़ी ने एक और फिल्म ‘सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट’ के निर्माण की कमान संभाली है, जिससे उनकी निर्माता के रूप में पारी और मजबूत होती जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक बतौर निर्माता ऋचा चड्ढा और अली फजल की दूसरी फिल्म 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पें' होगी। इस फिल्म का निर्माण दोनों अपने प्रोडक्शन हाउस पुशिंग बटन्स स्टूडियोज के बैनर तले कर रहे हैं। फिल्म को लेकर एक और बड़ी उपलब्धि यह है कि इसका प्रीमियर प्रतिष्ठित वेनिस फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। इसका निर्देशन निधि सक्सेना ने किया है, जो पहले 'सैड लेटर्स ऑफ एन इमेजिनरी वुमन' जैसी सराही गई फिल्म बना चुकी हैं। गौरतलब है कि 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' का वर्ल्ड प्रीमियर बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में हो चुका है।
'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' ऋचा-अली कहाअली फजल और ऋचा चड्ढा ने फिल्म 'सीक्रेट ऑफ माउंटेन सर्पेंट' को लेकर अपने विचार शेयर करते हुए कहा, निर्देशक निधि सक्सेना की कहानी कहने की शैली ने हमें गहराई से प्रभावित किया है। यह फिल्म एक मिथकीय पृष्ठभूमि पर आधारित जरूर है, लेकिन इसकी विषयवस्तु आज के समय में भी बेहद प्रासंगिक है। हम ऐसे कहानीकारों का साथ देना पसंद करते हैं, जो रचनात्मक जोखिम लेने से नहीं डरते। निधि ने एक अनोखी और काव्यात्मक दुनिया रची है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल इसका पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है। वर्ल्ड प्रीमियर से पहले अंतिम चरण की तैयारियां ज़ोरों पर हैं।
अली और ऋचा का प्रोडक्शनअली फजल और ऋचा चड्ढा ने बतौर निर्माता अपनी शुरुआत फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' से की थी, जिसने दुनियाभर के कई नामचीन फिल्म फेस्टिवलों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई और कई प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीते। इस फिल्म में मिस्ड कॉल वाले स्कूल रोमांस, मासूम प्यार और हल्की-फुल्की तकरार की कहानी को बेहद दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया था। यह फिल्म दर्शकों को उस दौर की याद दिलाती है जब स्मार्टफोन नहीं थे और मिस्ड कॉल के जरिए इश्क परवान चढ़ता था। फिल्म का निर्देशन शुचि तुलाती ने किया था।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे