Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 24 जुलाई (हि. स.)। जनपद में भारी वर्षा के बाद हो रहे जलभराव से आम जनमानस की समस्याओं को लेकर गुरूवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार विभिन्न क्षेत्रों का जायज़ा लिया। इस दाैरान उन्हाेंने लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने की बात कही है।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायज़ा लेने के दौरान जोन-एक वार्ड 78 सिविल लाइन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के कार्य व उक्त बीट के मास्टर रोल की भी जानकारी ली गई मौके पर सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। साथ ही संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी को नगर आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक सफाई नायक हर एक कर्मचारियों की बीट के अनुसार अलग-अलग सूची तैयार करें, साथ ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी प्रत्येक घर से कराया जाना सुनिश्चित करें। मेघदूत चौराहे से वीआईपी रोड से होते हुए सरसैया घाट चौराहे तक साफ सफाई के कार्य का जायज़ा लिया गया। मौके पर कर्मचारी सफाई करते पाए गए।
नगर आयुक्त ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने कूड़े का ढेर पड़ा पाया गया, जिस पर मौके पर जोनल स्वच्छता अधिकारी जोन- एक अमित कुमार को अवगत कराया कि कचहरी के अंदर से सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा निकाल कर किनारे डाला गया है, जिस पर नगर आयुक्त ने संबंधित को निर्देशित किया कि तत्काल कूड़े को उठाया जाना सुनिश्चित करें साथ ही निरंतर कंटेनरों की भी सफाई कराई जाए। इसी तरह बर्फ खाना मोड़ पर खाली बैरिकेडिंग प्लाट के बाहर कूड़े का ढेर पड़ा पाया गया जिस पर नगर आयुक्त ने नाराज़गी जताते हुए संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त स्थल से तत्काल कूड़ा उठाया जाना साथ ही प्रत्येक घर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के माध्यम से कूड़ा लिया जाना सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में चंद्रकांता हॉस्पिटल वाली गली से होते हुए इनकम टैक्स रोड से कचहरी रोड के सामने से होते हुए भार्गव हॉस्पिटल के पीछे गली तक डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य का मुआयना किया गया मौके पर गाड़ी व कर्मचारियों द्वारा कार्य होता पाया गया। इसी क्रम में मौके पर डोर टू डोर के उपस्थित संस्था के सुपरवाइजर एवं संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी को इसे ओर अच्छी रीति से कराए जाए एवं सुद्रण करने के लिए निर्देशित किया गया। दूध वाला बंगला वाली गली में एक निर्माणाधीन मकान के सामने कूड़े के ढेर मिलने पर प्रत्येक घरों से कूड़ा कलेक्शन करवाने एवं कार्य की समीक्षा करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
जोन-तीन के अंतर्गत दीप सिनेमा के पास में नालियों में कूड़ा पड़ा पाया गया , व गंदगी मुख्य मार्ग तक फैली पाई गई। इस पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई। मौके पर स्वच्छता कार्यों में लापरवाही बरतने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण संबंधित वार्ड के सफाई निरीक्षक के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के साथ-साथ संबंधित सफाई नायक को निलंबित करने के आदेश दिए गए। नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं मौके पर रहकर इन स्थलों से कूड़ा उठान सुनिश्चित कर व सफाई व्यवस्था सुव्यवस्थित रखें।
मौके पर अपर नगर आयुक्त , नगर स्वास्थ अधिकारी व संबंधित जोनल स्वच्छता अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद