मणिपुर में विभिन्न उग्रवादी संगठनों के कई उग्रवादी गिरफ्तार
Images of the rebels arrested in Manipur.


इंफाल, 24 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में बीते 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों ने कई उग्रवादी संगठनों के कैडरों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। ये सभी प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े थे और राज्य में जबरन वसूली व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त थे।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को जानकारी दी कि केसीपी (टी) गुट के दो उग्रवादियों को शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी विभागों और आम नागरिकों से जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान कोंजेंगबम कंता मेइतेई (23) और सनातोम्बा अहैबम उर्फ सना उर्फ टोम्बा (24) के रूप में हुई है। दोनों इम्फाल वेस्ट निवासी हैं।

एक अन्य कार्रवाई में प्रीपाक (प्रो) संगठन के उग्रवादी सोरोखैबम ओलेन मेइतेई (18) उर्फ थोइबा उर्फ ओक्नगक्पा को चिरेन मयाई लैइरक, ककचिंग से गिरफ्तार किया गया।

वहीं, केसीपी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के सनाबम इबुंगो मेइतेई (27) उर्फ लांगम्बा, निवासी इम्फाल ईस्ट को पकड़ा गया। वह घाटी क्षेत्र के पेट्रोल पंपों से जबरन वसूली में शामिल था। उसके पास से एक मोबाइल फोन, सात केसीपी (पीडब्ल्यूजी) डिमांड नोट और अन्य सामग्री जब्त की गई।

एक अन्य कार्रवाई में केसीपी (एमसी) संगठन का उग्रवादी हिदांगमयुम नाओचा शर्मा (35), निवासी बिष्णुपुर वार्ड नंबर 8, (वर्तमान पता: सायंग बोरी लैइरक) को व्यवसायियों से वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

एक संयुक्त अभियान में आरपीएफ/पीएलए संगठन के सदस्य वारिबम अजय सिंह (25) उर्फ लैशेम्बा, निवासी टेल्लौ मयाई लैइरक, इम्फाल ईस्ट को लैम्पेल थाना क्षेत्र के लांगोल मेइतेई लैइरक, ज़ोन-III से गिरफ्तार किया गया।

एक अन्य कार्रवाई में प्रीपाक और पीएलए संगठनों से जुड़े एक-एक उग्रवादी को मोरेह थाना क्षेत्र, तेंग्नौपाल जिले के बॉर्डर पिलर 73(10) और 73(11) के बीच जंगल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान थिंगनाम अमुजाओ सिंह (57) उर्फ मुनाल, निवासी ककचिंग खुनौ गांव, ककचिंग (प्रीपाक) तथा कंगजम मोटेआ मैतेई (33) उर्फ तम्थौबा, निवासी ग्वालताबी लामलाई, इम्फाल ईस्ट (पीएलए) के रूप में हुई है।

इससे पहले, यूकेएनए संगठन का एक उग्रवादी बोइथोंग खोंगसाई (29), निवासी मोलपही, खूपुम, तमेंगलोंग को सुगनू–चंडेल रोड, चंडेल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था।

राज्य में उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षा बलों का यह अभियान लगातार तेज़ किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश