हरियाली तीज पर लगाए जाएंगे 9.25 लाख से अधिक पौधे
हरियाली तीज पर लगाए जाएंगे 9.25 लाख से अधिक पौधे


अजमेर, 24 जुलाई (हि.स.)। राज्य सरकार के मिशन हरियालो राजस्थान के तहत आगामी हरियाली तीज रविवार, 27 जुलाई को अजमेर जिले में 9 लाख 25 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जाएगा। यह अभियान जिला स्तरीय वन महोत्सव के अंतर्गत जनसहभागिता से आयोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्षेत्र के विस्तार के उद्देश्य से यह महाअभियान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जिले को आवंटित 9 लाख पौधारोपण लक्ष्य के विरुद्ध 9.25 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है।

सभी स्तरों पर भागीदारी

अभियान में जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों, निजी संस्थाओं, औद्योगिक इकाइयों, एनसीसी, स्काउट्स और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पौधारोपण जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा।

प्रशासनिक जिम्मेदारियां तय

जिला परिषद के सीईओ राम प्रकाश को अभियान का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।उप वन संरक्षक जिला स्तरीय वन महोत्सव प्रभारी होंगे। उपखंड अधिकारी संबंधित उपखंडों में कार्यक्रम की निगरानी करेंगे। सभी कार्यों की ड्रोन से वीडियोग्राफी करवाई जाएगी तथा रोपित पौधों का विवरण ‘हरियाळो राजस्थान’ ऐप पर अपलोड किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष