विद्या भारती विद्वत परिषद् की मासिक बैठक : शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम पर चर्चा
jodhpur


जोधपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जोधपुर प्रांत विद्या भारती संगठन मंत्री रवि कुमार के सानिध्य में शैक्षिक उन्नयन के लिए आयोजित बैठक में विद्वत परिषद् जोधपुर प्रांत के विषय समितियों के सदस्यों द्वारा आगामी शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई।

चर्चा में प्रांत संयोजक चेतन प्रकाश सैन ने विद्यार्थियों को छोटे-छोटे प्रोजेक्ट देकर समझने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। शेखर पुरोहित और सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक ब्रह्मानन्द महर्षि ने गणित विषय में अधिगम प्रतिफल पर चर्चा की। शिक्षाविद एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. बंशीलाल जाखड़, प्रधानाचार्य देवी बीजानी, कोमल सिंह चम्पावत ने सामाजिक विज्ञान शिक्षण पर चर्चा करते हुए बताया कि वैचारिक मंथन और बाल केन्द्रित शिक्षण समाज में सामाजिक सरसता के लिए आवश्यक और उपयोगी हैं। डॉ. जाखड़ ने संवैधानिक मूल्यों को प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थी में समाहित करने के उपायों पर भी सुझाव दिए। प्रधानाचार्य डॉ महेश चन्द्र शर्मा ने कक्षा 6 से 10 तक प्रयोग आधारित शिक्षण की आवश्यकता और महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री विद्या भारती रवि कुमार ने बताया कि घर और विद्यालयों में विद्यार्थियों की खेलकूद से दूरी उनके शारीरिक और मानसिक विकास में रुकावट डाल रही हैं। उन्होंने अपने विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए अटल इनोवेशन मिशन की शुरुआत और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रभावी शिक्षण की समयबद्ध योजना निर्माण पर चर्चा की। इस अवसर पर सभी विद्वानों को प्रज्ञा अभियान साहित्य वितरित किया गया, जो वर्तमान परिस्थिती में सुखी जीवन के उपायों पर आधारित हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रांत संयोजक चेतन प्रकाश सैन ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश