Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-कुलगुरु प्रो. सिंह ने किया मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक
इंडिया द्वारा बनाई गई रोबोटिक लैब का उद्घाटन
-मित्सुबिशी
इलेक्ट्रिक इंडिया कराएगी फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
सोनीपत, 24 जुलाई (हि.स.)। वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए दीनबंधु
छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) में मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक
इंडिया द्वारा निर्मित अत्याधुनिक रोबोटिक लैब का उद्घाटन कुलगुरु प्रो. श्रीप्रकाश
सिंह ने किया। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय की वैश्विक स्तर की तैयारी के संकल्प की
दिशा में अहम उपलब्धि बताया।
प्रो. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय
कंपनियों की प्रयोगशालाएं परिसर में स्थापित करवाकर विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों
से परिचित कराना है, ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बन सकें। उन्होंने बताया
कि इस प्रयोगशाला में रोबोटिक्स, वेरिएबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव (वीएफडी) और प्रोग्रामेबल
लॉजिक कंट्रोलर (पीएलसी) जैसे उपकरण विद्यार्थियों व शोधार्थियों को प्रयोगात्मक ज्ञान
देंगे।
लैब का उद्घाटन मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक इंडिया के प्रबंध निदेशक
अत्सुशी ताकासे की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीनबंधु छोटूराम की प्रतिमा
पर पुष्प अर्पण से हुई। उद्घाटन के पश्चात कुलगुरु एवं अतिथियों ने परिसर में पौधारोपण
भी किया। प्रो. सिंह ने घोषणा की कि मित्सुबिशी जल्द ही फैकल्टी डेवलपमेंट
प्रोग्राम भी आयोजित करेगी, जिससे शिक्षक नवीनतम तकनीकों से अपडेट होकर उन्हें विद्यार्थियों
तक पहुँचा सकें। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स
व कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्रों को नवाचार, अनुसंधान और सहयोग के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अजय गर्ग, डॉ. सुमित मलिक, प्रियंकुर
तिवारी, हिरोकाज़ू यामाओका, नवीन भूटानी, मनीष जैन, गुरविंदर गांधी, सुनील मेहता और
एनजीओ मेरा परिवार के निदेशक अनिल लांडगे आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना