सिरसा: विदेश भेजने के नाम पर साढ़े 17 लाख रुपये की ठगी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपी।


सिरसा, 24 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर करीब साढ़े 17 लाख रुपये की ठगी करने का पर्दाफाश करते हुए ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रमोद कुमार ने अपने पिता राकेश कुमार के साथ मिलकर हरेंद्र कुमार व उसके साथियों से सिंगापुर में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी की थी।

रानियां थाना प्रभारी ने गुरुवार को बताया कि शिकायतकर्ता हरेंद्र कुमार निवासी खारियां ने शिकायत में बताया कि आरोपियों ने सिंगापुर में अच्छी नौकरी और सुविधाएं दिलवाने का झांसा देकर पासपोर्ट व दस्तावेज लेकर कई चरणों में बड़ी राशि ऐंठी। पीडि़तों को पहले मलेशिया भेजा गया, जहां उनसे और रकम वसूल की गई, लेकिन वीजा या नौकरी नहीं मिली। ठगी का पता चलने पर पीडि़त वापस भारत लौटे और पुलिस में शिकायत दी जिस पर अभियोग दर्ज किया गया। जांच के दौरान आरोपी के पिता राकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी प्रमोद को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया है।

लाखों की चोरी का खुलासा, तीन लाख का चोरीशुदा सामान बरामद

पुलिस ने मोबाइल एसेसरीज के गोदाम से लाखों रुपये मूल्य के सामान की चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप उर्फ कुलदीप उर्फ कालु निवासी मानसा पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब तीन लाख रुपये का चोरीशुदा सामान भी बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि विश्व मेहता पुत्र जगदीश तनेजा निवासी बेगू रोड सिरसा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मोबाइल एसेसरीज का होलसेल व्यापार करता है और उसका गोदाम बेगू रोड स्थित दुकान के समीप है। बीती 16 जुलाई को अज्ञात लोग गोदाम से पावर बैंक, इयरबैंड, स्पीकर, चार्जर, डाटा केबल व स्मार्ट घडिय़ों सहित लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करके चोरीशुदा सामान की बरामदगी करवाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma