Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 24 जुलाई (हि.स.)। स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे और रोगी की देखभाल को बेहतर बनाने के उद्देश्य से वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज (वीएमएमसी) और सफदरजंग अस्पताल ने गुरुवार को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत यह साझेदारी अत्याधुनिक यूरोलॉजिकल (मूत्र संबंधी) उपकरणों की खरीद को सुगम बनाएगी जो रोगी के देखभाल में उपयोगी सिद्ध होंगे।
इस मौके पर वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने कहा कि पावरग्रिड के साथ यह सहयोग विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्नत यूरोलॉजिकल उपकरण न केवल हमारी निदान और उपचार क्षमताओं को बढ़ाएंगे, बल्कि हमारे संस्थान को भारत में यूरोलॉजिकल देखभाल के एक अग्रणी केंद्र के रूप में भी स्थापित करेंगे। यह साझेदारी सभी के लिए, विशेष रूप से सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर निर्भर गरीब मरीजों के लिए, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा सुलभ बनाने के हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है।
पावरग्रिड के कार्यकारी निदेशक (सीएसआर) जसबीर सिंह ने कहा कि वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल के साथ पावरग्रिड की साझेदारी रणनीतिक सीएसआर पहलों के माध्यम से भारत के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण है। उन्नत चिकित्सा तकनीक में निवेश करके, हम केवल उपकरण ही प्रदान नहीं कर रहे हैं बल्कि हम अनगिनत रोगियों के स्वास्थ्य और कल्याण में निवेश कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी