Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 24 जुलाई (हि.स.)। सिरसा जिला में खाद और यूरिया की कालाबाजारी पर नकेल कसने के लिए कृषि विभाग ने सख्ती दिखाई है। डबवाली में जांच के दौरान हंस राज हमेश कुमार फर्म द्वारा पंजाब और राजस्थान में खाद बेचने का मामला सामने आने पर विभाग द्वारा गुरुवार को इसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही, सिरसा अनाजमंडी की दुकान नंबर 23 बांके बिहारी मल्टी पर्पज कॉपरेटिव सोसायटी का लाइसेंस भी स्टॉक मिलान में गड़बड़ी के कारण सस्पेंड किया गया है। अब तक जिले में छह फर्मों के लाइसेंस सस्पेंड, दो रद्द और एक मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि बीती नौ जुलाई को डबवाली की नई अनाजमंडी में संयुक्त निदेशक जगवीर सिंह नैन की अगुवाई में पांच दुकानों पर छापेमारी की गई। हंस राज हमेश कुमार फर्म के स्टॉक रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिली, जिसमें पंजाब और राजस्थान में खाद बेचने का खुलासा हुआ। सही डाटा न मिलने पर बुधवार को लाइसेंस सस्पेंड किया गया। वहीं, सिरसा अनाजमंडी की दुकान नंबर 23 पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में 300 बैग यूरिया का मिलान नहीं हुआ, जिसके बाद लाइसेंस सस्पेंड कर सेल-पर्चेज पर रोक लगाई गई। इस संबंध में कृषि उपनिदेशक डॉ. सुखदेव सिंह कंबोज ने कहा कि कालाबाजारी और स्टॉक गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में अब तक 6 लाइसेंस सस्पेंड, 2 रद्द और एक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma