लेखपाल ने अवैध कब्जे की शिकायत का किया फर्जी निस्तारण
फोटो


भाजपा नेता ने भू-माफियाओं से मिलीभगत का लगाया आरोप

औरैया, 24 जुलाई (हि.स.)। दिबियापुर थाना क्षेत्र की पुरानी कंचौसी सब्जी मंडी स्थित बहुमूल्य भूमि संख्या 408 और 409 पर चल रहे अवैध कब्जों को लेकर भाजपा नेता आदेश कुमार शुक्ला उर्फ बीनू पंडित ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भूमि पर अवैध कब्जा करने की करीब दो सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की थी। मामले में आईजीआरएस (समाधान पोर्टल) पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।

हालांकि, हैरानी की बात यह है कि 17 जुलाई को शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति में ग्राम पंचायत ढिकियापुर के लेखपाल राज शेखर ने मामले में

फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया। भाजपा नेता ने लेखपाल पर भू-माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं।

भाजपा नेता ने गुरुवार काे बताया कि उक्त भूमि पर लंबे समय से भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं। पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों को अवैध कब्जों के संबंध में लिखित शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। समय के साथ-साथ कब्जे की सीमा बढ़ती जा रही है, जिससे मंडी की मूल भूमि पर खतरा मंडराने लगा है।

शिकायतकर्ता आदेश शुक्ला ने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई कर मंडी की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त नहीं कराया गया, तो वह मुख्यमंत्री से सीधे हस्तक्षेप की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजस्वकर्मियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण कब्जाधारियों को किसी भी कार्रवाई का भय नहीं है।

स्थानीय जनता में आक्रोश

अवैध कब्जे के मामले काे लेकर स्थानीय व्यापारियों और जनता में भी गहरा आक्रोश है। लोग पूछ रहे हैं कि जब सरकारी पोर्टलों पर की गई शिकायतों का इस प्रकार मनमाना और फर्जी निस्तारण होगा, तो आम जनता न्याय के लिए कहां जाएगी।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार