जब भी मौका मिले जिंदगी बचाने के तरीके सीखें : फ़ैज़
रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज


रामगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अहमद मुमताज ने एक छात्र की जान बचाने के बाद जिला वासियों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ दी है। गांधी स्मारक 10 + 2 उच्च विद्यालय में हुई घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है। डीसी ने फर्स्ट एड का जो प्रशिक्षण शुरू किया था, उसे लेकर अब आम नागरिकों में भी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। पहले तो इस प्रशिक्षण कार्यशाला को लोगों ने काफी हल्के में लिया। लेकिन जब लगातार हादसे होने लगे और छोटे-छोटे बच्चे जिंदगी और मौत से जूझने लगे, तो लोगों को भी यह समझ में आया की फर्स्ट एड कितना जरूरी है।

जब भी मौका मिले जिंदगी बचाने के तरीके सीखें

डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने जिला वासियों को यह संदेश दिया है कि वे फर्स्ट एड के उन सभी तरीकों के बारे में जाने, जिससे एक जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन मिल सके। हादसे कहीं भी और कभी भी हो सकते हैं। लेकिन जो व्यक्ति फर्स्ट एड देना जानता है वही लोगों की मदद भी कर सकता है। पूरे जिले में सीपीआर का प्रशिक्षण लगातार दिया जाने वाला है। आम नागरिकों को जब भी और जहां भी मौका मिले वे इस प्रशिक्षण को जरूर प्राप्त करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश