कोल्हान की संस्कृति को फिल्म के जरिए मिलेगा राष्ट्रीय मंच, कार्यशाला आयोजित
कोल्हान की संस्कृति को फिल्म के जरिए मिलेगा राष्ट्रीय मंच, चाईबासा में आयोजित हुई कलाकारों की कार्यशाला


पश्चिम सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)।

कोल्हान की आदिवासी संस्कृति और समाज को फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई है।

दुंबीसाई स्थित अर्जुना हॉल में कोल्हान हो फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय कलाकार शामिल हुए।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि फिल्मों के जरिए समाज की सकारात्मक तस्वीर प्रस्तुत की जानी चाहिए। उन्होंने कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि कोल्हान की आदिवासी संस्कृति को राष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगे।

कार्यशाला में फिल्म निर्देशक चौधरी मुंडा ने बताया कि प्रस्तावित फिल्म सामाजिक जागरूकता पर आधारित होगी और इसे बड़े स्तर पर बनाया जाएगा। फिल्म में कोल्हान के सैकड़ों कलाकार अभिनय करेंगे। कलाकारों को स्क्रिप्ट और स्क्रीन डायलॉग की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही उनका स्क्रीन टेस्ट और वॉइस टेस्ट भी लिया गया।

इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका देवगम और अभिनेता श्याम कुदादा मुख्य भूमिका निभाएंगे। इनके अलावा श्याम बोबोंगा, प्रकाश पुरती, साधु हो', बुरू हो सिंकु, सत्यजीत सुंडी, गुरा सिंकु, तुराम सुंडी, प्रधान तामसोय, रॉबिन अल्डा, संजय सरील देवगम, विकास उगुरसांडी सहित कोल्हान के कई प्रसिद्ध कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक