Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। गंगा नदी का जलस्तर लोगातार बढ़ रहा है। जिससे निचले इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है।
गंगा किनारे रहने वाले किसान के खेतों में लगी सब्जी की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर खेती की थी। लेकिन बाढ़ के कारण सारी मेहनत पर पानी फिर गया। अब उनके पास न तो खाने के लिए कुछ बचा है और न ही दोबारा खेती करने का कोई जरिया। एक किसान ने बताया गंगा के पानी से पूरा खेत डूब गया है। सारी फसल सड़ गई है। हम चाहते हैं कि सरकार समय पर हमें मुआवजा दे ताकि हम दोबारा खेती कर सकें।
बाढ़ की इस तबाही ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर भी असर डाला है। अब किसान प्रशासन और सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर