खरगोनः हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण
खरगोनः हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण


- परिजनों की स्मृति, बच्चों के जन्मदिन पर या अन्य अवसर पर रोपित करेंगे पौधे

खरगोन, 24 जुलाई (हि.स.)। मप्र जन अभियान परिषद खरगोन द्वारा गुरुवार को हरियाली अमावस्या से एक सप्ताह तक नवांकुर सखी अभियान चलाया जा रहा है। नवांकुर का मुल उददेश्य महिलाओं को पर्यावरण से जोड़ना। जिले के 45 सेक्टर में प्रत्येक सेक्टर में 100-100 महिलाओं का ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। हर सेक्टर में 01 कार्यक्रम का आयोजन कर प्रत्येक नवांकुर सखी महिलाओं को 11-11 बीज रोपित थैलियों का वितरण किया जाएगा। जिले में कुल 50 हजार रोपित थैलियॉ महिलाओं को दी जाएगी। जिन्हें एक वर्ष तक देखभाल कर पौधा बनने पर परिजनों की स्मृति में बच्चों के जन्मदिन पर या अन्य अवसर पर रोपित किया जाकेगा।

इसी क्रम में परिषद द्वारा गुरुवार को जिले के ग्राम बरूड़, डालका, दशनावल, पिपलझोपा, झिरन्या, गोगावा, कसरावद एवं बड़वाह में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम की महिलाओं के साथ शासकीय स्कूल के प्राचार्य, शिक्षणगण एवं ग्राम समिति के अध्यक्ष, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विजय शर्मा व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ नवांकुर एवं सीएमसीएलडीपी के मेंटर व छात्र-छात्राऐं ने पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर इस नये उत्तम नवाचार की सराहना की एवं पर्यावरण का महत्त बताते हुए इसके संरक्षण का दायित्व सभी का है। सभी ग्रामीण एवं उपस्थित जन समूह को पौधारोपण करने का आव्हान किया गया। साथ ही गोगावा ब्लाक में भी कार्यक्रम आयोजित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर