खरगोनः छात्रावासों का दो दिनों तक सघन निरीक्षण, 08 अधीक्षकों को नोटिस और एक को निलंबित करने की अनुशंसा
छात्रावासों का दो दिनों तक सघन निरीक्षण


खरगोन, 24 जुलाई (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित समस्त छात्रावासों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए संभागीय अधिकारियों को आदेशित किया गया है। निरीक्षण के लिए संयुक्त आयुक्त (विकास) डीएस रणदा के साथ सहायक आयुक्त इकबाल आदिल और निर्मला कुशवाह के संयुक्त दल द्वारा खरगोन शहर स्थित जनजाति कार्य विभाग, सर्व शिक्षा अभियान एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के 24 छात्रावासों का 23 व 24 जुलाई को दो दिनों तक सघन निरीक्षण किया गया।

इस दौरान संयुक्त आयुक्त (विकास) रणदा ने छात्रावासों में भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, साफ-सफाई, बिस्तर आदि के साथ ही भवन की स्थिति, बिजली तार आदि का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं से अलग से चर्चा कर भोजन की गुणवत्ता व अन्य समस्याओं के बारे में जाना।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त (विकास) रणदा ने छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे, दरवाजे, चौकीदार सुरक्षा के बारे में सूक्ष्मता से जांच की। जहां भी कमी पाई गई उसे तत्काल सुधारने करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्र-छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। रणदा द्वारा दो दिनों तक जिले में स्थित छात्रावासों के किये गए निरीक्षण में कमी पाये जाने पर 08 छात्रावास अधीक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने, एक अधीक्षक को हटाने तथा एक अधीक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की। छात्रावासों के निरीक्षण दल में निर्मला कुशवाहा एवं अश्विन गुप्ता भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर