एसडीएम ने दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश
Sdm janch


Sdm janch1


पश्चिम चंपारण (बगहा),24 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण आदेश के आलोक में गुरुवार को गौरव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी बगहा ने बगहा-2 अंतर्गत भड़छी पंचायत में खाद एवं यूरिया दुकानों की जांच की है ।

जांच दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने राय खाद भंडार के संचालक जयनारायण राय से ईपीओएस मशीन , भंडार पंजी वितरण पंजी की मांग की , वितरण पंजी सही संधारण नही था एवं ईपीओएस मशीन में यूरिया की स्टाक शून्य पाया गया ।वहीं भौतिक सत्यापन दौरान गोदाम में लगभग 85 बोरा यूरिया पाया गया ।

दुकान के बाहर ग्राहक और किसानों की भीड़ लगी थी ,पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि 3 तीन दिन से लाइन में लगे हैं परंतु अभी तक यूरिया नहीं प्राप्त हुआ हैं। अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार द्वारा जांच में संबद्ध कृषि समन्वयक अमलेश कुमार बगहा 2 को दुकान को सील करते हुए संबंधित थाना लौकरिया में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी