Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम चंपारण (बगहा),24 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण आदेश के आलोक में गुरुवार को गौरव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी बगहा ने बगहा-2 अंतर्गत भड़छी पंचायत में खाद एवं यूरिया दुकानों की जांच की है ।
जांच दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने राय खाद भंडार के संचालक जयनारायण राय से ईपीओएस मशीन , भंडार पंजी वितरण पंजी की मांग की , वितरण पंजी सही संधारण नही था एवं ईपीओएस मशीन में यूरिया की स्टाक शून्य पाया गया ।वहीं भौतिक सत्यापन दौरान गोदाम में लगभग 85 बोरा यूरिया पाया गया ।
दुकान के बाहर ग्राहक और किसानों की भीड़ लगी थी ,पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि 3 तीन दिन से लाइन में लगे हैं परंतु अभी तक यूरिया नहीं प्राप्त हुआ हैं। अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार द्वारा जांच में संबद्ध कृषि समन्वयक अमलेश कुमार बगहा 2 को दुकान को सील करते हुए संबंधित थाना लौकरिया में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी