Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 24 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न जनपदों के मामलों का संज्ञान लेते हुए अनियमितता बरतने वाले चिकित्सकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने भ्रष्टाचार के आरोप में कानपुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.सुबोध प्रकाश यादव को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की है। इसके अलाव चीफ फार्मासिस्ट एवं वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ने वीरांगना अवन्ती महिला चिकित्सालय, लखनऊ (डफरिन) में गम्भीर अनियमितताओं एवं उच्चादेशों की अवहेलना किये जाने पर विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये हैं।
इसी तरह ब्रजेश पाठक ने सीएचसी हरगांव,सीतापुर में नवजात शिशु एवं मां के फर्श पर लेटने व लापरवाही सम्बन्धी वायरल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीतापुर को दिए हैं।
उ०प्र० पुलिस आरक्षी भर्ती प्रकिया में गठित मेडिकल पैनल के सदस्य मेडिकल परीक्षण पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से धन वसूली किये जाने हेतु जनपद-मथुरा के जिला चिकित्सालय में तैनात आर्थोपेडिक सर्जन एवं जनपद-एटा के जिला चिकित्सालय में चिकित्साधिकारी को निलम्बित कर दिया गया है। इस मामले में प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य द्वारा विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।
इसके अलावा जिला चिकित्सालय, बदायूँ में तैनात वरिष्ठ चिकित्साधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी, बाँदा के पद पर रहते हुए आशा चयन प्रकिया में की गयी अनियमितताओं, वित्तीय भ्रष्टाचार की गम्भीर शिकायतों का मामला विधानसभा के पटल पर उठाया गया था। इस मामले की प्रारम्भिक जांच मण्डलीय अपर निदेशक, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चित्रकूट मण्डल, चित्रकूट द्वारा करायी गयी जिसमें उक्त मुख्य चिकित्साधिकारी दोषी के दोषी पाए जाने के दृष्टिगत आरोप पत्र देकर उक्त मुख्य चिकित्साधिकारी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन