Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 24 जुलाई (हि.स.)। हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण मंडी जिले के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इस आपदा से पीड़ित लोगों की सहायता हेतु इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से वीरवार को स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन की अगुवाई में राहत सामग्री से भरे वाहन को रवाना किया गया।
गौर हो कि विधायक मलेंद्र राजन ने कुछ दिन पूर्व क्षेत्रवासियों से मंडी के आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की अपील की थी, जिसे लोगों ने दिल से स्वीकार किया और बड़े उत्साह से सहयोग किया। जनभागीदारी से एकत्रित इस राहत सामग्री में कुल 200 राशन किट तैयार की गई हैं जिनमें आटा, दाल, मसाले और चावल शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि यह राहत सामग्री इंदौरा क्षेत्र के नागरिकों की संवेदनशीलता और सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में इंदौरा की जनता मंडी के पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आपदा राहत और पुनर्वास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और सड़कों की मरम्मत, विद्युत और जल आपूर्ति की बहाली का कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया