प्राध्यापक पर हमले के विरुद्ध कालेज कर्मियों ने दिया धरना
धरना पर बैठे शिकगण


नवादा, 24 जुलाई (हि.स.)। कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय नवादा के रसायन विभाग के प्राध्यापक डॉ शिवचंद्र प्रसाद के ऊपर जानलेवा हमले किए जाने के विरोध में गुरुवार को प्राचार्य डॉ शैलेज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कॉलेज शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने धरना का आयोजन कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई।

शिक्षकों तथा कर्मचारियों के धरने में प्राचार्य डॉ शैलेज कुमार श्रीवास्तव के पहुंचने से शिक्षकों में खुशी देखी गई। शिक्षकों ने कहा कि हमारे पप्राचार्य हमारे दुख -सुख के साथी हैं । तभी प्राण लेवा हमले के विरोध में खुद भी एकदिवसीय कलमबंद हड़ताल के बाद आयोजित धरना में शामिल हुए । प्राचार्य डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने जिला प्रशासन से कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय के बाहर पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की है। ताकि शैक्षणिक व्यवस्था का बेहतर तरीके से संचालन किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बराबर सामाजिक तत्वों द्वारा कॉलेज कर्मियों पर हमले किए जा रहे हैं। इस कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। कालेज कर्मियों में भय का माहौल कायम है। उन्होंने कहा कि अगर जिला प्रशासन के अधिकारी अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कार्यवाही नहीं की तो संभव है चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। धरना पर बैठे कर्मचारियों ने अपराधियों के विरोध नारेबाजी करते हुए शिकार कार्रवाई की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन