Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में डोमेस्टिक गैस सिलेंडर का होटलों में इस्तेमाल किया जा रहा था। जिस पर आज गुरुवार को राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। साथ ही 7 एलपीजी सिलेंडर जब्त किए हैं।
सूरजपुर पीआरओ के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, टीम ने जरही स्थित सागर स्वीट्स के संचालक बालगोविंद से 4 डोमेस्टिक गैस सिलेंडर जब्त किए गए है। इन सिलेंडरों को कृष्णा एचपी जरही को सौंप दिया गया। इसी तरह मंगल स्वीट्स के संचालक मंगल साय से 3 गैस सिलेंडर जब्त कर कृष्णा एचपी जरही के हवाले किया गया है।
राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, इन मामलों में द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियम) आदेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय