Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ज्वैलर ने दी रिपोर्ट, फुटेज में दिखीं तीन महिलाएं, पुलिस तलाश में जुटी
जोधपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। शहर के मसूरिया स्थित एक ज्वैलरी शॉप में बुधवार देर शाम को तीन महिलाएं खरीद के बहाने आई। दुकान में अन्य ग्राहक भी बैठे थे। इस बीच महिलाओं ने दुकानदार से नजर बचाकर ज्वैलरी का बॉक्स पार कर लिया। जिसमें तकरीबन 109 ग्राम सोने के आभूषण थे। बाद में जब बॉक्सा संभाला तो वह नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज में महिलाओं की कारस्तानी सामने आई। देवनगर थाने में ज्वैलर की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मूलत: शेरगढ़ के तेना हाल बालाजी अस्पताल के मसूरिया निवासी भावेश सोनी पुत्र घनश्याम सोनी ने रिपोर्टदी। इसमें बताया कि बुधवार की शाम को उसकी दुकान पर तीन महिलाएं आभूषण खरीद के बहाने आई। उस वक्त दुकान में एक दो ग्राहक और बैठे थे। उसकी दुकान एल शेप में है। वह उन्हें कोई आभूषण दिखाने के लिए दूसरे काउंटर की तरफ गया तब महिलाओं ने मौका पाकर एक ज्वैलरी बॉक्स चुरा लिया। इन सबके जाने के बाद दुकानदार भावेश ने सामान संभाला तो बॉक्स नहीं मिला। बॉक्स में कान की बालियां, टोप्स जोडिय़ां, अंगुठियां आदि तकरीबन 109 ग्राम सोने के जेवर थे। जिनकी अनुमानित कीमत दस लाख रूपये है।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। अग्रिम पड़ताल जारी है। महिलाओं की पहचान कर तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश