जमशेदपुर एफसी ने त्रिभुवन आर्मी एफसी को पांच गोलों के रोमांचक मुकाबले में हराया
डूरंड कप


डूरंड कप


डूरंड कप


पूर्वी सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) एफसी ने गुरुवार को यहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए 134वें इंडियन ऑयल दुर्गा कप के ग्रुप सी के पहले मैच में नेपाल की त्रिभुवन आर्मी एफसी को 3-2 से हराकर विजयी शुरुआत की। मैच की शुरुआत में ही चौथे मिनट में सर्थक गोलुई ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी।

हालांकि 26वें मिनट में त्रिभुवन के कप्तान जॉर्ज प्रिंस कार्की ने बराबरी कर दी। इसके बाद 31वें मिनट में मनवीर सिंह ने गोल कर जमशेदपुर को फिर से आगे कर दिया। 64वें मिनट में त्रिभुवन के अनंता तामांग ने लंबी दूरी से शानदार गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। लेकिन 71वें मिनट में निखिल बरला ने गोल कर जमशेदपुर की जीत सुनिश्चित कर दी।

इस मैच में जमशेदपुर एफसी ने पूरी तरह भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया। दूसरी ओर त्रिभुवन आर्मी एफसी ने नवयुग श्रेष्ठा और कप्तान कार्की के साथ मजबूत आक्रमण लाइन उतारी।

मैच के पहले आधे में जमशेदपुर ने कई मौके बनाए पर गोल में बदलने में चूकते रहे। दूसरी ओर त्रिभुवन ने मिले मौके का फायदा उठाया। दूसरी छमाही में अनंता तामांग का 35 गज की दूरी से लगाया गोल दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मैच से पूर्व शानदार उद्घाटन समारोह हुआ, जिसमें पइका नृत्य, झूमर, खुखरी डांस और कलरीपयट्टु प्रदर्शन हुआ।

कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक सरयू राय, पूर्णिमा साहू, मंगल कालिंदी समेत सेना और टाटा स्टील के अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में भारतीय और नेपाली सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मित्रता का संदेश दिया। इस वर्ष पहली बार दुर्गा कप का आयोजन पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय और मणिपुर में हो रहा है।

जमशेदपुर इस टूर्नामेंट में सात मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें एक क्वार्टर फाइनल भी शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक