विधायक ने जेबीवीएनएल के अधिकारियों संग की बैठक, समस्याओं के ठोस समाधान के दिए निर्देश
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर जेबीवीएनएल के अधिकारियों संग की बैठक


पूर्वी सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)। जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने गुरुवार को एग्रिको स्थित अपने आवासीय कार्यालय में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लगातार सामने आ रही विद्युत संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में विधायक पूर्णिमा साहू ने ट्रांसफार्मर की कमी, जर्जर विद्युत तारों की स्थिति, कम वोल्टेज की समस्या, अनियमित बिजली आपूर्ति सहित अन्य जनसमस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। वहीं, उन्होंने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि जनता की बुनियादी आवश्यकताओं में बिजली एक प्रमुख सेवा है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्रवार कार्ययोजना तैयार कर समस्याओं के स्थायी समाधान करने की बात कही।

बैठक में अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का शीघ्र ठोस समाधान किया जाएगा और विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक