Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। विद्यार्थियों के करियर और जीवन कौशल विकास सम्बन्धी विभिन्न विषयों और मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र द्वारा एक दिवसीय करियर काउंसलिंग और जीवन कौशल विकास विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रसिद्ध शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. बीएल जाखड़ ने अपने संबोधन में बदलते समय में करियर मार्गदर्शन और जीवन कौशल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल शैक्षणिक योग्यता पर्याप्त नहीं है। विद्यार्थियों को सही निर्णय लेने, समस्याओं का सामना करने और प्रभावी ढंग से संवाद करने में सक्षम होना चाहिए और ये सभी गुण जीवन कौशल के माध्यम से आते हैं।
डॉ. जाखड़ ने करियर विकल्पों की खोज, विभिन्न करियर क्षेत्रों, उनके दायरे और उनमें सफल होने के लिए आवश्यक योग्यताओं के बारे में जानकारी दी। जीवन कौशल के महत्व पर चर्चा करते हुए तनाव प्रबंधन, निर्णय लेने की क्षमता, समस्या-समाधान, प्रभावी संचार और पारस्परिक संबंधों जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल पर भी बल दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हीराराम ने अपने संबोधन में सफल व्यक्तियों के अनुभव, सफल पेशेवरों के अपने अनुभवों और चुनौतियों को साझा कर विद्यार्थियों को अपने सफल करियर और सकारात्मक जीवन कौशल के प्रति प्रेरित किया। केन्द्र की निदेशक डॉ. विजयश्री ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और युवा पेशेवरों को सही करियर पथ चुनने और व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक जीवन कौशल विकसित करने में मदद करना है। कार्यक्रम में मंच संचालन बी.ए. आनर्स राजनीति विज्ञान की छात्रा पलक और ऐलिना ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश