जेडीए गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में जल भराव की समस्या के लिए बनाएगा पंपिंग स्टेशन
जेडीए


जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए पंपिंग स्टेशन बनाने जा रहा है।

जेडीसी आनंदी ने बताया कि यह बस्ती लगभग 20 वर्ष पुरानी है और हर वर्ष वर्षाकाल में जल भराव की समस्या का सामना करती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती के आस-पास कोई ड्रेनेज सिस्टम न होने और बस्ती निचले इलाकों में बसा होने कारण पानी को निकालना संभव नहीं हो पाता था। इस स्थिति में, वर्षाकाल में जलभराव की स्थिति को केवल पंप द्वारा ही नियंत्रित किया जाता था। वर्तमान में गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती के समीप स्थित गांधी पथ पश्चिम पर सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है। हालांकि, गांधी पथ पश्चिम का स्तर भी गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती के स्तर से ऊंचा है, जिससे पानी को केवल पंप द्वारा ही लिफ्ट कर सीवर लाइन तक भेजा जा सकता है। इसके लिए एक पंपिंग स्टेशन के निर्माण का कार्यादेश जारी किया है। इस पंपिंग स्टेशन का कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पंपिंग स्टेशन में लगभग 2 लाख लीटर का स्टोरेज होगा और इसके माध्यम से भरे हुए पानी को लगभग 800 मीटर दूर गांधी पथ पश्चिम स्थित सीवर लाइन तक भेजा जाएगा। इससे उक्त क्षेत्र में जलभराव की समस्या से आमजन को राहत मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश