Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंदौर, 24 जुलाई (हि.स.)। इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर स्कूली तथा अन्य वाहनों की चेकिंग का अभियान सतत चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों, बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इस अभियान के तहत गुरुवार की गई कार्रवाई में बिना परमिट संचालित तीन वाहनों को जप्त किया गया। संबंधित वाहनों के संचालकों के विरूद्ध एक लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया वसूली की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। वाहन की गति, स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन करने वाली बसों के साथ ही, विशेष रूप से स्कूल तथा कॉलेजों के वाहनों की सघन जाँच की जा रही है। आज इंदौर-खण्डवा, इंदौर-रतलाम रूट की बसों की चेकिंग की गई। इन रुट पर 03 बसे बिना परमिट के संचालित होते पाई गई। जिन्हें जब्त किया गया। इन बसों पर मोटरयान कराधान अधिनियम एवं मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्यवाही कर एक लाख 40 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर