इंदौरः सार्थक ऐप पर दर्ज उपस्थिति अनुसार ही शिक्षकों के वेतन का होगा भुगतान
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक


- निजी स्कूलों द्वारा टीसी, अंकसूची और छात्रवृत्ति रोके जाने पर डीईओ सख्त कार्रवाई करें: संभागायुक्त

इंदौर, 24 जुलाई (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण इंदौर संभाग की संभागीय समीक्षा बैठक संभागायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने इंदौर संभाग में छात्रवृत्ति, पेंशन प्रकरणों की स्थिति, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा, शाला भवन की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, नि:शुल्क सायकल वितरण योजना, पाठ्यपुस्तकों के प्राप्त होने एवं वितरण की जानकारी आदि विषयों की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में संभागायुक्त सिंह ने सभी जिला अधिकारियों, जिला समन्वयक एवं सहायक आयुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि वे स्कूली शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा संचा‍लित सभी शालाओं (कक्षा 1 से 12वीं तक) के अध्यापकों की उपस्थिति सार्थक एप से अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। इसी आधार पर शिक्षकों को प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्धारित समय पर शाला में उपस्थित नहीं पाये जाने वाले शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने संभाग के सभी जिलों के अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालय, आश्रम, छात्रावास आदि का निरीक्षण कर बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि 31 जुलाई तक सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाये। साथ ही सेवानिवृत अधिकारियों के पेंशन प्रकरणों को निपटाये जाये। सांदीपनि विद्यालयों के निर्माण संबंधी समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न करायें। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि विद्यार्थियों द्वारा चाहे जाने पर उन्हें तुरंत ही अंकसूची, स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (टीसी) तुरंत प्रदान करें। ऐसा नहीं करने वाले शैक्षणिक संस्थानों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेंगी। वहीं संभागायुक्त ने सभी शिक्षा अधिकारियों को मुख्य रूप से निर्देश दिए कि किसी भी निजी स्कूलों में विद्यार्थियों की टीसी, अंकसूची या छात्रवृत्ति रोकी गई है या ऐसे प्रकरण आए है तो सख्त कार्यवाही करें। यह मामला सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा में आया।

बैठक में संभागायुक्त ने कहा कि सभी अध्यापक समय पर विद्यालय में उपस्थित हो। शालाओं में शत-प्रतिशत प्रवेश और नामांकन के लिए घर-घर जाकर प्रोत्साहित करें। राज्य शासन द्वारा विद्यालयों को प्रदान की जा रही नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण तय समय-सीमा में उपलब्ध करायें। नि:शुल्क सायकल प्राप्त होने में यदि देरी हो रही है, तो वे संबंधित एजेंसी से संपर्क कर इस कार्य को 31 जुलाई तक पूर्ण करायें। छात्रावास और आश्रमों में बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में छात्रावास और आश्रमों में जाकर निरीक्षण करें। विशेषकर सभी विद्यालयों, छात्रावास और आश्रमों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रहें, छतों पर गंदगी और कचरें का जमाव नहीं हो। शौचालय में हाथ धौने के लिए साबुन की व्यवस्था रहें। मच्छरों से बचाव खिड़कियों पर मच्छरदानी लगाने की व्यवस्था हो।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन, अपार आईडी की प्रगति सहित सर्वशिक्षा अभियान के तहत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा संचालित छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाएं एवं स्वस्थ्य पर भी चर्चा हुई। बैठक में लोक शिक्षण प्रभारी संयुक्त संचालक अनिता चौहान, डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी जिल शिक्षा अधिकारी अलीराजपुर निधी मिश्रा, लोक शिक्षण उपायुक्त विकास पुरुषोत्तम पाटीदार, इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. शान्तास्वामी भार्गव सहित इंदौर संभाग के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, सहायक आयुक्त नीतू डोंगरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर