भारत-इंग्लैंड अंडर-19 दूसरा यूथ टेस्ट मैच ड्रा, आयुष म्हात्रे ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी
शतक जड़ने के बाद खुशी मनाते आयुष म्हात्रे


चेल्म्सफोर्ड, 24 जुलाई (हि.स.)।

बेन डॉकिन्स के शानदार शतक और राल्फी अल्बर्ट की कुल 10 विकेटों की चमक के बावजूद इंग्लैंड अंडर-19 और भारत अंडर-19 के बीच खेला गया दूसरा यूथ टेस्ट मुकाबला बुधवार को ड्रॉ पर समाप्त हो गया। इस नतीजे के साथ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई।

इंग्लैंड के लिए केंट के ओपनर बेन डॉकिन्स ने 136 रन बनाए और एडम थॉमस (91 रन) के साथ 188 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 324/5 पर घोषित की और भारत को 355 रनों का लक्ष्य दिया।

लेकिन भारत की ओर से आयुष म्हात्रे की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने 64 गेंदों में 126 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं अभिज्ञान कुंडू (65 रन) ने भी आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर टीम को संभाला।

मैच का पूरा हाल

पहली पारी:

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 309 रन बनाए, जिसमें एकांश सिंह ने 117 रन और थॉमस रिउ ने 59 रन जोड़े। भारत के पुष्पक ने 4 विकेट लिए।

जवाब में भारत ने 279 रन बनाए, जहां विहान मल्होत्रा ने 120 और म्हात्रे ने 80 रन बनाए। इंग्लैंड के राल्फी अल्बर्ट ने 6 विकेट झटके।

दूसरी पारी:

इंग्लैंड ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 324/5 पर पारी घोषित की, जिसमें डॉकिन्स ने 136 रन और थॉमस ने 91 रन बनाए। भारत की ओर से आदित्य रावत ने 4 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा जब 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी क्लीन बोल्ड हो गए।

इसके बाद विहान मल्होत्रा ने डटे रहकर पारी को संभाला जबकि म्हात्रे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और बाद में 64 गेंदों में शतक जड़ दिया।

अभिज्ञान कुंडू ने भी ताबड़तोड़ दो छक्के जड़ते हुए रन रेट को बनाए रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, म्हात्रे 126 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद कुछ समय में कुंडू और राहुल कुमार भी पवेलियन लौट गए, जिससे इंग्लैंड को वापसी की उम्मीदें मिलीं।

लेकिन भारतीय निचले क्रम ने मोर्चा संभाला और जब बारिश के चलते खेल रोका गया, अंपायरों ने मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया।

स्कोरकार्ड संक्षेप में:

इंग्लैंड पहली पारी: 309

(एकांश सिंह 117, रिउ 59, पुष्पक 4/76)

भारत पहली पारी: 279

(मल्होत्रा 120, म्हात्रे 80, अल्बर्ट 6/53)

इंग्लैंड दूसरी पारी: 324/5 घोषित

(डॉकिन्स 136, थॉमस 91, रावत 4/80)

भारत दूसरी पारी: 290/6

(म्हात्रे 126, कुंडू 65, अल्बर्ट 4/76)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे