मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर एक करोड़ की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
मणिपुर में असम रायफल्स द्वारा जब्त अवैध शराब एवं गिरफ्तार तस्करों की तस्वीर


इंफाल, 24 जुलाई (हि.स.)। हिंसा प्रभावित मणिपुर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम कसने के लिए भी सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में असम राइफल्स ने पुख्ता जानकारी के आधार पर अभियान चलाते हुए अवांगखुल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर बड़े पैमाने पर शराब तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया।

असम रायफल्स द्वारा गुरुवार को जारी सूचना के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स के जवानों ने 1,430 पेटियों की एक खेप पकड़ी जिसमें 32,000 से ज्यादा मिश्रित शराब की बोतलें और कैन थे। जब्त की गई प्रतिबंधित शराब की कीमत काला बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

तस्करी में शामिल दो व्यक्तियों और जब्त की गई शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मणिपुर पुलिस को असम रायफल्स ने सौंप दिया है।

असम राइफल्स ने विशेष रूप से संवेदनशील सीमावर्ती और संघर्ष-ग्रस्त क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराते हुए और क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने निरंतर प्रयासों पर जाेर दे रहा है----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय