Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मुख्य सभागार में गुरुवार को उद्योग विभाग द्वारा स्टार्टअप बिहार के अंतर्गत आज बनेगा कल का बिहार स्लोगन के साथ भेजिए अपना आइडिया, बिहार आइडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति दुनिया राम सिंह, जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, निर्देशक सबौर कृषि विश्वविद्यालय अनिल कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यहां के एक-एक व्यक्ति एक-एक युवा एक-एक ब्रिज सभी के पास आइडिया है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग टैलेंटेड हैं, हम समझते हैं कि जहां कोई काम नहीं हो सकता, वहां जुगाड़ से कम हो सकता है और जुगाड़ वही आदमी लगा सकता है जिसके पास कुछ आईडिया हो। उन्होंने कहा कि हमारे बिहार के लोग काफी मेधावी हैं। बिहार के लोग क्यों इतना मेहनती है और क्यों उनके पास आइडिया है। उसका एक प्रमुख कारण है कि जैसे आप एक कॉपी खरीदने हैं तो वह सादा होता है। लेकिन जिस दिन हम उस कॉपी में कुछ लिख देते हैं, उस दिन उस कॉपी की दिशा बदल जाती है। हो सकता है वह आपका एक नोटबुक हो।
उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज के युग में यदि सबसे ज्यादा कहीं ऊर्जा है तो वह युवाओं में है। युवा को कहा ऊर्जा का रूप कहा जाता है क्यों अगर उनमें गति दी जाए तो वह वायु का रूप ले लेता है। इनमें जो वेग है वह समय की दिशा को बदल सकता है। नई क्रांति ला सकता है समाज को एक नई दिशा दे सकता है। युवाओं में अपने सपने को सच में बदलने की एक जिद होती है। विचारों में क्रांति होती है। आज वक्त की जरूरत है कि हमारा बिहार, हमारा प्रदेश, हमारा भागलपुर आत्मनिर्भर हो। यहां के जो युवा है वे बाहर नहीं जाएं। यहीं पर रहें और यहां पर रहकर यहां की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर