Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांदा, 24 जुलाई (हि.स.)। पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलां गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव निवासी बजरंगी प्रजापति ने अपनी पत्नी शोभा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतका शोभा प्रजापति के आचरण से पति धीरज उर्फ बजरंगी लंबे समय से परेशान चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, शोभा अक्सर बिना बताए घर से कई-कई महीनों के लिए गायब हो जाती थी। इतना ही नहीं, उसने घर का सारा सामान, जेवरात और जानवर तक बेच दिए थे। बताया जा रहा है कि वह पहले भी पति को छोड़कर भाग चुकी है और दूसरी शादी भी कर चुकी थी।
परिजनों और पड़ोसियों का यह भी आरोप है कि शोभा ने पूर्व में कई बार बजरंगी की हत्या की कोशिश की थी। इससे तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। हत्या के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति बजरंगी की तलाश में पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर दी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इस बारे में क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सवेरे पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला गांव में बजरंगी प्रजापति द्वारा घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी शोभा की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। यह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट टीम में जांच पड़ताल की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह