हिमाचल प्रदेश के मंडी में एचआरटीसी बस खेतों में गिरी, एक की मौत, कई घायल
मंडी में बस हादसा


शिमला, 24 जुलाई (हि.स.)। मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल में मसेरन के पास तरांगला में गुरुवार सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। इसमें एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 20 से 25 सवारियां मौजूद थीं।सरकाघाट पुलिस थाना की टीम और सरकाघाट डीएसपी संजीव गौतम मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, स्थानीय ग्रामीण भी बचाव कार्य में सक्रिय रूप से जुट गए। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। डीएसपी ने बताया कि हादसे में एक 16 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके अलावा दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा सुबह के समय हुआ, जब बस सवारियां लेकर सरकाघाट की ओर आ रही थी। बस के खेतों में गिरने के बाद उसमें सवार लोग इधर-उधर गिर गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और प्रशासन को सूचित किया।

प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। हादसे की सही वजह बस की तकनीकी खराबी थी या चालक से जुड़ी कोई चूक, यह विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस हादसे से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा