हिमाचल की आपदा पर मदद के लिए शाह और गडकरी से मिला प्रदेश भाजपा प्रतिनिधिमंडल
भाजपा प्रतिनिधिमंडल


शिमला, 24 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से हुए व्यापक नुकसान को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार को दिल्ली पहुंचा और केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य, उर्वरक एवं रसायन मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने किया।

प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज, अभिनेत्री व सांसद सुश्री कंगना रणौत, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, डॉ. सिकंदर कुमार, भाजपा नेता हर्ष महाजन तथा विधायक विनोद कुमार, हंसराज और दीपराज भी शामिल रहे।

डाॅ. राजीव बिन्दल ने बताया कि सबसे पहले प्रतिनिधिमंडल ने जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश में आपदा के बाद की स्थिति का पूरा विवरण दिया। उन्होंने बताया कि नड्डा स्वयं 9 जुलाई को मंडी जिला के दौरे पर गए थे और उन्होंने आपदा से हुई तबाही को अपनी आंखों से देखा।

इसके बाद नड्डा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला। बैठक में गडकरी को राष्ट्रीय राजमार्गों के क्षतिग्रस्त होने और यातायात व्यवस्था पर पड़े असर की जानकारी दी गई। गडकरी ने प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव, पुनर्निर्माण और मरम्मत के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

प्रतिनिधिमंडल ने तत्पश्चात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी विस्तार से चर्चा की। इस दौरान हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से जन-धन के भारी नुकसान, राहत और पुनर्वास की जरूरतों और आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पूर्व में भी हिमाचल को हर बार भरपूर आर्थिक मदद दी है और इस बार भी राहत और पुनर्निर्माण कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शाह ने यह भी कहा कि वे स्वयं हिमाचल प्रदेश आकर आपदा प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा