Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 24 जुलाई (हि.स.)। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में काम कर रही कोतवाली कटरा पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों में शामिल हिस्ट्रीशीटर सर्वजीत सिंह उर्फ मन्नी सरदार को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मोटीयानी गली, गणेशगंज निवासी मन्नी सरदार के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली कटरा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मन्नी सरदार का आपराधिक इतिहास लंबा है और वह कई मामलों में वांछित था।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा