Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-बंधवाड़ी डंपिंग साइट पर 96 लाख रुपये खर्च करने चला है नगर निगम
-ऐसी योजनाओं पर सरकार को करना चाहिए नियंत्रण
-शहर के हित में भाजपा के पार्षदों को ऐसे निर्णय का करना चाहिए विरोध
गुरुग्राम, 24 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने गुरुग्राम नगर निगम के उस फैसले की निंदा की है, जिसमें नगर निगम बंधवाड़ी डंपिंग साइट का सौंदर्यकरण पर 96 लाख रुपये खर्च करेगा। उन्होंने कहा कि गुडग़ांव शहर की गंदगी साफ करने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जहां गंदगी डाली जा रही है वहां सौंदर्यकरण बढ़ाने पर नगर निगम का ध्यान है। गुडग़ांव की गंदगी के मुद्दे को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने वाले विमान कंपनी के पूर्व सीईओ के बाद अब फ्रांस की एक महिला ने इस मुद्दे पर आइना दिखाया है।
पंकज डावर ने गुरुवार को यहां जारी बयान में कहा कि पौधारोपण, फेंसिंग, लैंडस्केपिंग आदि कार्यों के लिए 96 लाख रुपए की राशि खर्च करके जो यह काम होंगे, उससे पहले क्या गुरुग्राम के हालत नहीं सुधारे जाने चाहिए। क्या यहां जलनिकासी के अच्छे प्रबंध नहीं होने चाहिए। क्या यहां की सडक़ों, गलियों का निर्माण नहीं होना चाहिए। ना तो जनप्रतिनिधि मेयर ही इन समस्याओं पर ध्यान दे रही हैं और ना ही अधिकारियों को गुडग़ांव की जनता की समस्याएं नजर आ रही हैं। मीडिया रोज इन्हें आइना दिखा रहा है, लेकिन शर्म का चौला उतारकर नगर निगम के अधिकारी अपनी मनमर्जी से काम कर रहे हैं।
गायब हैं घोषणा पत्र में बड़े दावे करने वाले भाजपा नेता
कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी करके दावे करने वाली भाजपा का असली चेहरा सामने आ चुका है। जो दावे किए गए थे, उनको पांच महीने में ही भाजपा भूल चुकी है। भाजपा ने घोषणा पत्र में कहा था कि 2025 के मानसून सीजन से पहले हम व्यापक सडक़ मरम्मत और रखरखाव कार्य करेंगे, ताकि सभी वार्ड मानसून के लिए तैयार हों। मल्टीलेवल पार्किंग, सामुदायिक केंद्र और सडक़ मरम्मत जैसी परियोजनाओं के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल और सीएसआर योगदान का लाभ उठाते हुए एक समर्पित नगर विकास कोष स्थापित करने की बात कही थी। यह सुनिश्चित करने का वादा किया था कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर समयबद्ध तरीके से कचरे का निपटान और देरी होने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। गुरुग्राम में कचरे-से-चारकोल प्लांट के पूरा होने और संचालन में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर