पुलिस चौकी के पास दुकान में चाेरी, नकद व माल बटाेर ले गए चाेर
दुकान का कटा चद्दर


जांच करती पुलिस


जानकारी देता पीड़ित दुकानदार


महोबा, 24 जुलाई (हि.स.)। रोडवेज पुलिस चाैकी के पास एक पान की गुमटी काे चोरों ने निशाना बनाते हुए नकदी समेत हजारों रूपये का माल पार

कर दिया। गुरुवार को दुकान मालिक के पहुंचने पर चाेरी की जानकारी हुई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

मेडिकल चौकी प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि मुहाल इमली बरा निवासी दीपू चौरसिया की पान की दुकान रोडवेज स्थित पुलिस चौकी के पास

कुछ दूरी पर है। रोज की तरह वह बीती रात बुधवार काे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आकर दुकान खोली ताे अंदर सामान बिखरा पड़ा था और

नकदी समेत माल गायब था। इस सूचना पर पुलिस टीम ने माैके पर पहुंच कर जांच की। दुकान में चाेर ऊपर की टीनशेड की चादर को काटकर दाखिल हुए हैं। पीड़ित दुकानदार ने 25 हजार की नकदी, लगभग 90 हजार रूपये की कीमत की सिगरेट चाेरी जाने की बात कही है। मामले में

सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए चाेरी की पहचान और अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी