Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 24 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, जिला शाखा बीकानेर के तत्वावधान में न्यायिक कर्मचारियों का धरना गुरुवार को सातवें दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने हाईकोर्ट के आदेशों की अनुपालना न किए जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया। इस दौरान न्यायालयों में कार्य पूरी तरह ठप रहा और परिवादियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे न्यायालय परिसरों में दिनभर सन्नाटा छाया रहा।
इस अवसर पर मुख्तियार अली, राम कुमार हर्ष एवं गिरिराज बिस्सा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के दिशा-निर्देशों का ही पालन करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि संघ किसी भी कर्मचारी के हितों की अनदेखी नहीं करेगा।
संघ के प्रान्तीय प्रतिनिधि विकास सोलंकी एवं रजत ओझा ने बताया कि धरना स्थल पर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान शाखा बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य एवं अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास ने पहुंचकर आंदोलन को पुरजोर समर्थन दिया। साथ ही उन्होंने 11 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण जोशी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। धरने के सातवें दिन गिरिराज बिस्सा, नारायण दास रंगा, देवेन्द्र मेडतिया, गौरीशंकर रतावा एवं अशोक रंगा की उपस्थिति में विद्वान पाठी योगेश रंगा द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना के साथ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों में भवानी रंगा, राजेन्द्र मोदी, पुनीत मोदी, चन्द्र मोहन रंगा, उमेश सुथार, भवानी सिंह, धर्मेश ओझा, शिवशंकर खत्री, नारायण सुथार, सुरेश सोढ़ा, उमाशंकर साध, कमल व्यास, राधाकिशन किराड़ू, शुभम गहलोत, निखिल व्यास, संजय शर्मा, अनिल कौशिक, राम सोलंकी, तरुण शर्मा, पवन यादव, सुनील मेघवाल, विकास गहलोत। महिला कर्मचारियों में ललिता, पूर्णिमा, माधुरी व्यास, माधुरी आचार्य, मेघा, ज्योति, मीनाक्षी, कुसुमलता आचार्य, अंकिता अग्रवाल, विनिता चौधरी, सिद्धि कोपली, अंजू विश्नोई, सीमा पुंज, दीपा सुथार, हीना रामचंदानी, तपस्या शर्मा सहित सभी न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव