नगर निगम ग्रेटर को 1 लाख 50 हजार पौधे लगाने का दिया लक्ष्य
नगर निगम ग्रेटर  में 1 जुलाई से 15 जुलाई  तक वार्डवार आयोजित किये जायेंगे समग्र सर्वे कैम्प


जयपुर, 24 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने गुरूवार को “एक पेड़ माँ के नाम“, हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 27 जुलाई 2025 तक 1 लाख 50 हजार पौधे लगाने के निर्देश दिये है। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार, जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिये कि “एक पेड़ माँ के नाम“, हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाभियान के तहत नगर निगम ग्रेटर को 1 लाख 50 हजार पौधे लगाये जाने है आयुक्त ने निर्देश दिये कि हर वार्ड में लगभग 15 हजार पौधे वितरित किये जायेगे जिसकी हर पौधे लगाने जाने की जिओ टेगिंग की जानी है।

आयुक्त ने सभी अधिकारियों को 3 दिवस में अलर्ट मोड पर कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जाने के निर्देश दिये है। आयुक्त ने निर्देश दिये कि “एक पेड़ माँ के नाम“, हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण महाअभियान के तहत स्वयं के द्वारा एवं अतिरिक्त आयुक्त द्वारा भी निरीक्षण करेगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश