Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)। साकची स्थित मानगो छोटे पुल से एक युवती ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती ने कूदने से पहले अपना बुर्का और चप्पल पुल पर ही उतार दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची मानगो थाना पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने पुल पर रखा युवती का नकाब और जूती बरामद कर लिया है। इस संबंध में मानगो थाना के एसआई महेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती मुस्लिम समुदाय की प्रतीत हो रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
युवती की तलाश के लिए पुलिस ने स्थानीय मछुआरों की मदद ली है। साथ ही गोताखोरों की टीम भी नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही है। नदी में जलस्तर अधिक होने के कारण तलाशी अभियान में कठिनाई आ रही है, बावजूद इसके पुलिस और रेस्क्यू टीमें लगातार प्रयासरत हैं।
पुलिस ने आसपास के थानों को भी सूचना भेज दी है और युवती की तस्वीर तथा बरामद सामानों की जानकारी साझा की है। अब तक कोई व्यक्ति युवती की पहचान के लिए सामने नहीं आया है। घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को युवती के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत मानगो थाना से संपर्क करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक