Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 24 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास की तृतीय सोमवारी पर जमशेदपुर के सूर्य मंदिर परिसर में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक उत्तरवाहिनी गंगा के पवित्र गंगाजल से किया जाएगा। इसके लिए सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा की ओर से गुरुवार को विशेष टैंकर को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सुल्तानगंज के लिए रवाना किया गया।
कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। टैंकर 27 जुलाई को सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट से गंगाजल लेकर जमशेदपुर पहुंचेगा। अगले दिन 28 जुलाई को बारीडीह हरि मंदिर मैदान से भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों शिवभक्त शामिल होंगे।
विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि गंगाजल हमारे सनातन संस्कृति में पवित्रता, आस्था और ऊर्जा का प्रतीक है। सूर्य मंदिर समिति का यह प्रयास सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था को मजबूत करने वाला है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि यात्रा की भव्यता और सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। समिति के महासचिव अखिलेश चौधरी ने बताया कि यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए सुसज्जित प्रचार वाहन को भी रवाना किया गया, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को आयोजन की जानकारी देगा। प्रचार वाहन पर भक्ति गीत, बैनर और साउंड सिस्टम के माध्यम से यात्रा की तिथि, समय और स्थल की सूचना दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर सुशांत पांडा, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, बंटी अग्रवाल, शशिकांत सिंह, प्रमोद मिश्रा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक