विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा: 84.36% मतदाताओं का सत्यापन पूर्ण, शेष कार्य 26 जुलाई तक होगा संपन्न
Chunav


गोपालगंज, 24 जुलाई (हि.स.)। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य की समीक्षा बैठक के बाद जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने आज प्रेस को जानकारी दी कि 24 जुलाई तक 84.36 प्रतिशत मतदाताओं के सत्यापन से संबंधित प्रपत्रों को सफलतापूर्वक अपलोड किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 में कुल 20,55,845 मतदाता जिले में सूचीबद्ध थे, जबकि इस वर्ष के पुनरीक्षण के तहत आज तक 17,34,317 मतदाताओं के नाम नए सत्यापन के बाद दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए गए विस्तृत सत्यापन में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। अब तक 69,837 मतदाताओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जबकि 42,622 मतदाता या तो लंबे समय से अनुपस्थित हैं या विस्थापित हो चुके हैं। इसी तरह 1,22,326 मतदाता स्थाई रूप से अन्यत्र स्थानांतरित पाए गए हैं। इसके अलावा 26,949 मतदाताओं के नाम दो स्थानों पर दर्ज मिले हैं। इन सभी को अपात्र श्रेणी में शामिल करते हुए कुल 2,75,292 नामों को सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया में शामिल किया गया है, जो कुल मतदाताओं का 11.28 प्रतिशत है। अब भी कुल 3,21,528 मतदाताओं का सत्यापन शेष है, जो कुल कार्य का 15.64 प्रतिशत है।

डीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इन लंबित मामलों का कार्य 26 जुलाई की अंतिम तिथि से पूर्व हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अपेक्षित सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे इस महत्त्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आगे भी सहयोग बनाए रखें।

जिलाधिकारी ने कहा कि किया कि मृतक, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि वाले प्रत्येक निर्वाचक के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध हों। इनका सत्यापन बीएलओ सुपरवाइजर, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और स्वयं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा गहनता से किया गया है। सत्यापन के आधार पर प्राप्त दस्तावेजों का भौतिक संधारण आवश्यक रूप से किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी स्थिति में इन्हें प्रमाणिक साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि अगर कोई मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं कराया हो तो अपने स्तर से उसे मदद करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra