राजगढ़ः हरियाली अमावस्या पर निकाली कावड़ यात्रा, भगवान पशुपतिनाथ का किया अभिषेक
कावड़ यात्रा, भगवान पशुपतिनाथ का किया अभिषेक


राजगढ़, 24 जुलाई (हि.स.)। सुठालिया क्षेत्र में हरियाली अमावस्या के अवसर पर गुरुवार को रिमझिम बारिश के बीच कावड़ यात्रा निकाली गई, यात्रियों ने पार्वती नदी के घोघराघाट से जल भरा और 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर घुरले पहुंचे, जहां पहाड़ी पर स्थित भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक किया। बताया गया है कि इस वर्ष कावड़ यात्रा का 33 वां साल था, जिसकी शुरुआत 1992 में 11 श्रद्वालुओं के साथ की गई थी, जिसमें राजेन्द्र भरपेट, पं. नवल शर्मा, भागीरथ धनगर, ईश्वर लोधी और दिनेश सोनी शामिल थे, जो आज भी प्रतिवर्ष यात्रा में हिस्सा लेते है।

कावड़ यात्रा का नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर सत्कार किया। बताया गया है कि श्रद्वालु प्रतिवर्ष घोघराघाट स्थित पार्वती नदी से जल भरकर 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर घुरेल स्थित मंदिर पर पहुंचते है, जहां भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक किया जाता है। वहीं हरियाली अमावस्या के अवसर पर ग्राम समेली से कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्वालुओं ने पचोर रोड़ सिथत ग्राम समेली स्थित त्रिवेणी संगम से जल भरकर ब्यावरा नगर के अंजनीलाल धाम मंदिर पहुंचे, जहां भगवान द्वादश ज्योतिर्लिंगेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक