बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से सरकारी स्कूल में चार छात्राएं बेहाेश,अस्पताल में एडमिट
बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी से सरकारी स्कूल में चार छात्राएं बेहाेश,अस्पताल में एडमिट


पटना, 24 जुलाई (हि.स.)। गर्मी का प्रकोप अब स्कूलों में भी देखने को मिल रहा है। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित पंडारक प्रखंड के चाैधरी राम प्रसाद शर्मा कन्या उच्च विद्यालय में गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण चार छात्राएं बेहोश हो गईं।

सभी को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडारक इलाज के लिए भेजा गया। बेहाेशी के बाद वर्ग 8 की छात्रा गौरी कुमारी को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में रेफर किया गया, जबकि तीन अन्य छात्राएं मुस्कान, दिलखुश और अंजली का इलाज पंडारक अस्पताल में चल रहा है।

डॉ. रूबी ने बताया कि सभी छात्राओं की तबीयत गर्मी और हीट स्ट्रोक के कारण बिगड़ी थी। फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

चौधरी राम प्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत मध्य विद्यालय से जोड़ा गया है। इस योजना के अंतर्गत, प्रखंड के एक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में मर्ज किया गया है।

विद्यालय में कुल 8 कक्षाएं हैं, जिनकी अधिकतम क्षमता 320 छात्राएं है लेकिन वर्तमान में करीब 1000 छात्राएं पढ़ाई के लिए स्कूल आ रही हैं, जिससे अत्यधिक भीड़ और गर्मी में स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी