अवैध हथियार के साथ चार आरोपित गिरफ्तार
फाइल फोटो आरोपित


रांची, 24 जुलाई (हि.स.)। रांची के हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में मो. इरफान उर्फ गोलू, फैजान आलम उर्फ फैजु, मो. मेराज उर्फ बन्दर गेराज और मो. अयान शामिल है। चारों की अलग-अलग तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान इनके पास से एक छह-चक्रीय देशी रिवॉल्वर, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक काले रंग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल और एक पीले रंग का रेडमी मोबाइल बरामद हुआ।

कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने गुरुवार की शाम प्रेस वार्ता में बताया कि डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा को सूचना मिली थी कि चार-पांच अपराधी छोटा तालाब, चिन्मया आश्रम के बगल वाली गली में अवैध हथियारों के साथ किसी अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

पुलिस टीम तत्काल छोटा तालाब पहुंची तो देखा कि चिन्मया आश्रम के बगल वाली गली में पांच लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस को अपनी ओर आता देख वे सभी भागने लगे। इसाके बाद पुलिस ने चार लोगों को पकड़ लिया गया, जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे