Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण, 24 जुलाई (हि.स.)।
जिले में रक्सौल अनुमंडल के पुरेन्द्रा पंचायत के मुखिया श्रीराय नट के भतीजे राजेश पर गुरूवार को मछली बाजार में जानलेवा हमला किया गया। हमले में गंभीर रूप से घायल राजेश को तत्काल रक्सौल पुलिस द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एसआरपी हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजेश अस्पताल में किसी से मिलने के बाद लौट रहा था, तभी पहले से घात लगाए चार लोगों ने उस पर हमला कर दिया। मछली बाजार के पास चाकुओं से किए गए इस हमले में राजेश के शरीर पर चार जगह गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुरेन्द्रा पंचायत के मुखिया श्रीराय नट ने बताया कि यह हमला आपसी रंजिश के चलते किया गया है। मेरे भतीजे पर सुनियोजित ढंग से हमला हुआ है। उसे चार जगह चाकू मारा गया, और वह अब तक बेहोश है, उन्होंने बताया।
इधर, रक्सौल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें पुरेन्द्रा गांव निवासी अमन भी शामिल है। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से जांच में जुटी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की बात कह रही है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार