हिसार : बिश्नोई समाज की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान : कुलदीप बिश्नोई
कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई।


हिसार, 24 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि किसी भी समाज की पहचान उसकी संस्कृति, शुद्ध खान-पान, रीति रिवाजों और संस्कारों से होती है। बात अगर शुद्धता की आती है, तो चाहे पर्यावरण की शुद्धता हो या खानपान की शुद्धता या रहन-सहन की शुद्धता की बात हो, बिश्नोई समाज की पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान है। कुलदीप बिश्नोई गुरुवार काे नलवा हलके के गांव रावतखेड़ा में प्राचीन श्री साथरी मंदिर में सावन मास की हरियाली अमावस्या पर विशाल मेले को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज से 550 वर्ष पूर्व ही गुरू महाराज ने दुनिया की 36 कौम को एक नियमपूर्वक जीवन शैली जीने की राह दिखाई थी, जिस पर चल कर ही हम एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते हैं और जीव व पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने समाज के युवाओं को सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानीपूर्ण तरीके से करने का आह्वान करते हुए कहा कि बहुत सारी चीजें जो सोशल मीडिया पर होती हैं, उनमें से ज्यादातर की सच्चाई जानना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मानवता की भलाई के लिए समाज को गुरू जंभेश्वर के बताए 29 नियमों पर चलना चाहिए। हम जब मंदिरों में जाते हैं तो वहां शांति से अपने बच्चों के साथ बैठ कर मंदिर में संकल्प लें और गुरू महाराज की शिक्षाओं पर मंथन करें। उनको अपने जीवन में ढालने का प्रयास करें।कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि गांव में गुरू जंभेश्वर भगवान मंदिर के पुन: निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ते देख खुशी हुई। मंदिर कमेटी की ओर से जो भी मांगें रखी गई हैं, उनको पूरा किया जाएगा। तत्पश्चात कुलदीप बिश्नोई ने विधायक रणधीर पनिहार के साथ नलवा हलके के गांव बाड्या ब्राह्मण, बाड्या रांगड़ान में विकास कार्यों का उद्घाटन किया और कहा कि प्रदेश सरकार की विकास नीतियों पर चलते हुए रणधीर पनिहार नलवा के हर गांव में तेजी से विकास करवा रहे हैं। मंदिर के कार्यक्रम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकमाराम, विधायक रणधीर पनिहार, महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष देहडू, हिसार बिश्नोई मंदिर के प्रधान जगदीश कड़वासरा, राजाराम खिचड़, सहदेव कालीराणा, गांव के सरपंच, पूर्व सरपंच, चेयरमैन सहित अन्य वरिष्ठ गणमान्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर