अपराध की योजना को लेकर खड़े दो बदमाश हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार
अररिया फोटो:गिरफ्तार दोनों युवक साथ पुलिस


अररिया, 24 जुलाई(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दोगच्छी मोड़ के पास पुलिस ने बीती रात अपराध की योजना को लेकर खड़े पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने इनके पास से देशी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया है।दरअसल परवाहा पुलिस कैंप के अब इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद गश्ती में थे और इसी दौरान दोगच्छी मोड़ के पास पल्सर बाइक लेकर दो संदिग्ध युवक खड़ा था।

पुलिस को देखकर दोनों युवक बाइक छोड़कर भागने लगा।दोनों युवकों को खदेडकर पुलिस ने पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिन्दा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किया गया।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाना लाकर पूछताछ की।

मामले की जानकारी देते हुए परवाहा पुलिस कैंप प्रभारी सुभाष प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि वह गृहरक्षक सिपाही रमण कुमार एवं अरुण पासवान के साथ गश्ती पर थे। गश्ती के दौरान सैफगंज चौक पर उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दोगच्छी मोड़ के पास कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के बाद दोगच्छी मोड़ पहुंचने पर दो युवक को संदिग्ध हालत में देखा गया,जो पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।गिरफ्तार किया गया युवक फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बोचाभाग वार्ड संख्या 6 के 34 वर्षीय ललन कुमार दास पिता स्व.जगदीश दास तथा दूसरा जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड संख्या 20 के मो. तबारख पिता मो.कलाम है।

तलाशी के दौरान तबारख के पास से लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और दो मोबाइल बरामद किया गया।मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में कांड संख्या 376/25 बीएनएस की धारा 25(1- बी)ए,26 एवं 35 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।दोनों गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर