सिरसा: पांच नशा तस्कर गिरफ्तार, लाखों की हेरोइन बरामद
पकड़े गए हेरोइन तस्कर।


सिरसा, 24 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिला के डबवाली क्षेत्र मेें दो अलग मामलों में करीब साढ़े तीन लाख रुपये की 75 ग्राम हेरोइन व मुख्य सप्लायरों सहित पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लक्की, रॉबिन, रवि, मदन गोपाल व हरीश कुमार निवासी पंजाब के रूप में हुई है। डबवाली सीआईए प्रभारी राजपाल ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान गोल चौक मंडी डबवाली से गांव डबवाली की तरफ आ रही थी। जब टीम गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के नजदीक पहुंची तो दो युवक खड़े दिखाई दिए जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मचारियों दोनों युवकों को काबू करके तलाशी ली। लवप्रीत उर्फ लक्की के पास से 10.40 ग्राम हेरोइन, रॉबिन के पास से 19 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें यह हेरोइन आरोपी रवि ने उपलब्ध कराई थी। इसके बाद मुख्य सप्लायर रवि को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अन्य पुलिस टीम ने भारतमाला पुल क्षेत्र से मदन गोपाल को 44 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। मदन गोपाल के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह यह हेरोइन हरीश कुमार से लेकर आया था। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य सप्लायर हरीश कुमार को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार आरोपियो को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गहन पूछताछ के माध्यम से इस हेरोइन तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma