हाईराइज़ सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, मची अफरा तफरी
आग बुझाते दमकल


गाजियाबाद, 24 जुलाई (हि.स.)।

दिल्ली से सटी कौशाम्बी थाना क्षेत्र स्थित डिजाइन आर्क सोसाइटी के एक फ्लैट में गुरुवार को आग लग

गयी। जिसके बाद पूरी सोसायटी में हड़कम्प मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि आज पूर्वाह्न 11:46 पर सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 5 वैशाली में फ्लैट में आग लगी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अधिकारी 03 फायर टैंकर लेकर घटना स्थल के लिए रवाना हुए। मौके पर जाकर देखा तो आग डिजाइन आर्क सोसाइटी सेक्टर 5 वैशाली गाजियाबाद के फ्लैट नंबर एल 101 मकान मालिक कपिल गर्ग के फ्लैट में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि आग भवन के द्वितीय तल पर थी आग विकराल रूप में थी, फायर सर्विस ने बालकनी से एक होजपाइप फैलाकर आग को काबू में करना शुरू किया। साथ ही फायर यूनिट की दूसरी टीम द्वारा फ्लैट का गेट तोड़कर दूसरी होजलाइन फैलाकर आग पर नियंत्रण किया। आग पूरे फ्लैट में फ़ैल चुकी थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद के निर्देशन में आग पर अग्निशमन कार्य किया गया तथा आग को आस-पास के घरों में पहुचनें से पहले फायर यूनिट की त्वरित कार्यवाही से आग को पूर्ण रूप से शांत किया गया। इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली